Welcome to Help 4 Friendship
Phone
info@help4friendship.com
Welcome to Help 4 Friendship
info@help4friendship.com
1- केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा एवम जागरूकता मिशन का बहुत ही पूनिक प्रोजेक्ट है l यह प्रोजेक्ट हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन (ट्रस्ट) का आधार अभियान है l इसके अंतर्गत लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूक किया जाता है l और पूरे भारतवर्ष में फैली हर प्रकार की बीमारियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है l केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता मिशन के अंतर्गत बड़े प्राइवेट कॉर्पोरेट हास्पिटल में इलाज कराने पर एवं किसी भी प्रकार की जाँच कराने पर 30% से 50% तक की मदद हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन के माध्यम से दी जाती है l
2- हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन महिलाओं को रोजगार देने के लिए पूरे भारत में जगह-जगह सेंटर खोल रही है l जिसके माध्यम से महिलाओं को हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन से सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, गरीब बच्चों के लिए ट्यूशन, पार्लर ट्रेनिंग का कार्य दिया जाएगा l जिससे महिलाओं को अच्छा रोजगार मिलेगा और महिलाओं को मान सम्मान और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य कर रही है l
3- हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी में अनुदान देने का कार्य कर रही है l और गरीब परिवारों को परेशानी में आर्थिक रूप से उनकी मदद कर रही है l
4- हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन गरीब वर्ग की महिलाओं व कन्याओं को जो आर्थिक परिस्थिति के चलते अपनी पढ़ाई में ट्रेनिंग नहीं कर पाती है एवम रोजगार के लिए समूह अनुदान लोन भी दिया जाता है l
संस्था की पॉच योजनाएं हैं
1.रोजगार योजना ।
2.कन्यादान योजना ।
3.भारत कर्जमुक्त योजना ।
4.पेंशन योजना ।
5. पढ़ाई योजना ।
पॉचो योजना शुरू हो गई हैं ।
लाखों कमाना हैं तो 100% काम करना होगा ।
यानी पॉचो प्लान का प्रचार कीजिये ।
सभी का साथ सभी का विकास एच4एफ के साथ
सभी का विश्वास ।